Om Birla and Subhash Chandra Baheria won in loksabha election 2019 | Matter of Pride for Maheshwari Community | General Election 2019

2019 के आम चुनाव में जीतकर फिर एकबार संसद में पहुंचे 2 माहेश्वरी- ओम बिर्ला और सुभाष चन्द्र बहेरिया (सुभाष बहेड़िया)


There is a wave of happiness in Maheshwari community after the pride of Maheshwari community, Om Birla (Kota-Bundi, Rajasthan) and Subhash Chandra Baheria (Bhilwara, Rajasthan), reached the Parliament after winning the 2019 general election.

Subhash Chandra Baheria, who won the election from Bhilwara, which is known as the stronghold of Maheshwari community in Rajasthan, has created history by becoming the fourth MP in the country to win with the highest number of votes. Only four (4) MPs in the entire country have won by a margin of more than 600,000 votes. Among these, Subhash Chandra Bahedia ji of Maheshwari Samaj has created a history by winning from Bhilwara by a margin of 612,000 votes which will be written in golden letters in the history of India, BJP and Maheshwari Samaj.

heartily-congratulations-to-om-birla-and-subhash-chandra-baheria-of-maheshwari-community-on-their-victory-in-the-loksabha-election

माहेश्वरी समाचार : माहेश्वरी समाज के गौरव सुभाषजी बहेड़िया (भीलवाड़ा, राजस्थान) और ओमजी बिर्ला (कोटा-बूंदी, राजस्थान), 2019 के आम चुनाव में जीतकर फिर एकबार संसद में पहुंचने पर माहेश्वरी समाज में ख़ुशी की लहर है।

राजस्थान में माहेश्वरी समाज का गढ़ कहे जानेवाले भीलवाड़ा से चुनाव जीतनेवाले सुभाषजी बहेड़िया ने देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतनेवाले चौथे नंबर के सांसद बनकर इतिहास रचा है। पुरे देश में सिर्फ चार (4) ही सांसद 600,000 से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी हुए है। इनमें माहेश्वरी समाज के सुभाषजी बहेड़िया ने भीलवाड़ा से 612,000 मतों के अंतर से जित दर्ज करके एक ऐसा इतिहास बना दिया है जो भारत, भाजपा और माहेश्वरी समाज के इतिहास में सुवर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।

माहेश्वरी समाज के सुभाषजी बहेड़िया और ओमजी बिर्ला के विजयी होने पर माहेश्वरी समाजजनों ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए सोशल मिडिया के माध्यम से उनका बढ़-चढ़कर अभिनन्दन किया है, उन्हें शुभकामनाएं दी है। माहेश्वरी अखाड़े के पीठाधिपति प्रेमसुखानंदजी माहेश्वरी, माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदरजी सोनी, महामंत्री संदीपजी काबरा, अ भा माहेश्वरी युवा संगठन के राजकुमारजी काल्या, ज्येष्ठ साहित्यिक व पत्रकार शरदजी बागड़ी, इंटरनेशनल माहेश्वरी कपल क्लब के अशोकजी सोडानी, भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्यामजी जाजू, माहेश्वरी एकता टीवी के संचालक राजेशजी गिलड़ा आदि अनेको मान्यवरों ने सुभाषजी बहेड़िया और ओमजी बिर्ला का अभिनन्दन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

heartily-congratulations-to-om-birla-and-subhash-chandra-baheria-of-maheshwari-community-on-their-victory-in-the-loksabha-election

heartily-congratulations-of-mahesh-navami-independence-day-15-august-26-january-republic-day

No comments:

Post a Comment